Mother Tongue Twisters
Curated Contemporary Poetry For Young Readers In Indian Languages
ससुर का नाती
फोन में रहता आँख गढ़ाये,
हमको देखो 'पॉप' बुलाये|
चायनीज, नूडल बोल के देखो,
जाने का-का कीड़े खाए|
बाल बनावट आढे-टेढ़े,
काम-धाम कछु जानत न|
लाड़ साब के जैसे घूमे,
ससुर का नाती सुधरे न||